बाड़मेर।
जोधपुर के संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने गुरूवार को बाड़मेर जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने बालोतरा में निर्वाचन शाखा का निरीक्षण कर ईआरओ नेट की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने गुरूवार को बाड़मेर जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने ग्रामीण विकास योजनाओ की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बाड़मेर प्रवास के दौरान संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने कोतवाली पुलिस स्टेशन का निरीक्षण कर कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले संभागीय आयुक्त गुप्ता ने बालोतरा उपखंड अधिकारी कार्यालय में निर्वाचन शाखा का निरीक्षण किया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी अनिल कुमार ने निर्वाचन संबंधित कार्यो एवं अब तक की तैयारियो के बारे में जानकारी दी।
संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने ईआरओ नेट पोर्टल के बारे में अब तक की प्रगति के बारे में पूछा। उन्होंने ईआरओ नेट-2 पर आवेदन पत्रों को अपलोड करने एवं उनके निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ईआरओ नेट से पूरा देश जुड़ चुका है। इसमें बीएलओ से लेकर सीईओ तक सारे लिंक है और प्रत्येक कार्य की प्रगति के बारे में ई-आरओ नेट के माध्यम से पता चल जाता है। इसलिए अधिक से अधिक आम लोगों को ईआरओ नेट से जोडा जाए, जिससे पेपर लेस कार्य हो और दोहरी प्रविष्टयों को रोका जा सके। इस दौरान पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जोधपुर के संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने गुरूवार को बाड़मेर जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने बालोतरा में निर्वाचन शाखा का निरीक्षण कर ईआरओ नेट की प्रगति के बारे में जानकारी ली।