बाड़मेर।
नाथ सम्प्रदाय के नेतृत्व में स्वर्ण समाज ने 10 प्रतिशत आरक्षण को राजस्थान में लागू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया।
प्रवीणसिह आगोर ने बताया कि आर्थिक रूप से पिछड़े स्वर्ण समाज के लोगो को केन्द्र सरकार ने 124 वॉ संविधान संशोधन करके 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है जिसे 6 राज्यों में लागू कर दिया है इसे राजस्थान सरकार भी अतिशीघ्र लागू करे। हितेश जोशी ने बताया कि 1992 में मण्डल कमीशन ने आधार पर ओबीसी वर्ग को आरक्षण दिया गया था, उसी समय स्वर्ण समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोगो में इसमें शामिल करने की मांग की गयी थी लेकिन उसको 2019 में केन्द्र सरकार ने लागू किया है लेकिन कुछ राज्य स्वर्ण समाज के प्रति दुर्भावना के कारण आज भी लागू नही कर रहे है।
नरपतसिह गेहूू ने बताया कि सरकार एक मार्च तक स्वर्ण आरक्षण को राजस्थान में लागू नही करती है तो स्वर्ण समाज के 101 युवा राष्ट्रपति के पास पत्र भेजकर स्वेच्छा से आत्मदाह की अनुमति मांगेेगे। समुन्द्रसिह देदूसर ने बताया कि एक मार्च तक हर विधानसभा स्तर पर ज्ञापन सौपे जाऐगे। उसके बाद एक मार्च को बाड़मेर मुख्यालय पर स्वर्ण समाज द्वारा महापड़ाव डाला जाएगा।
यह रहे उपस्थित
ज्ञापन देने के दौरान राकेश शर्मा, छैलसिह लूणू, थानसिह आंटा, कलसिह गेहूू, दिलीपसिह रणधा, गुमानसिह महाबार, विक्रमसिह बलाई, जालमसिह जालीपा, मुल्तानसिह महाबार, नरेन्द्रसिंह खारा मौजूद रहे।